रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
पितृपक्ष मेल 2025 के अवसर पर डांगी चिकित्सक संघ गया के तत्वाधान में लगने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआl जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक चांदचौरा के समीप आयोजित कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. एस के वर्मा की अध्यक्षता में आगत अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर सम्मानित अध्यक्ष के रूप में आए व शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. जयदेव सिंह ने कहा कि 30 वर्षों से प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष मेले में दांगी चिकित्सक संघ द्वारा देश विदेश से आए तीर्थ यात्रियों को लगातार सेवा दी जाती रही हैl जिसमें दांगी समाज के लोगों की aहम भूमिका रहती हैl यह डांगी चिकित्सक समाज के लिए गौरव की बात हैl इस avसर पर मौजूद अन्य लोगों में डॉ. आनंद कुमार, डॉ. राजेश रंजन, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.बिरेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ. बीपी वर्मा,डॉ. नरेश प्रसाद समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट कियाl मंच का संचालन डांगी चिकित्सक संघ के सचिव प्रो. राजेश कुमार ने कीl
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025