महराजगंज, उत्तर प्रदेश
भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना परसामलिक पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा (IPS) द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध मादक पदार्थों, नशीले इंजेक्शनों व अवैध शराब की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की गई। उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान ग्राम झंगटी महाव नाला पुल के पास बागीचा से अभियुक्त जुगेस कोइरी पुत्र त्रिभुवन कोइरी निवासी रामग्राम देउरवां थाना नवलपरासी, जिला नवलपरासी (नेपाल) तथा दीपक पुत्र अनरूद्ध निवासी लोहसडा थाना नवलपरासी (नेपाल) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से बुप्रेनार्फिन इंजेक्शन 300 एम्पुल, डाइजापाम इंजेक्शन 300 एम्पुल, प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 300 एम्पुल, एक चोरी की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस UP53DW6202), एक मोबाइल फोन तथा एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल को जिला अस्पताल, गोरखपुर से चोरी करने की बात स्वीकार की। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना परसामलिक में एनडीपीएस एक्ट व भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सीमा पर चौकसी रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों का ही नतीजा है कि पुलिस और एसएसबी की टीम को यह बड़ी सफलता मिली।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय मय हमराह, उ0नि0 गोविन्दर यादव, हे0कां0जितेन्द्र यादव, हे0कां0संदीप भारती, कां0 दीपक प्रसाद, ASI GD पाबू सिंह मेहचा(SSB),HC GD सत्यवीर सिंह(SSB), C.GD वीरेन्द्र कुमार यादव(SSB) शामिल रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025