महराजगंज, उत्तर प्रदेश
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय कला समेकित शिक्षण शास्त्र प्रतियोगिता समृद्धि 2025 का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के निर्देशन तथा समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के जिला समन्वयक मुकेश के मार्गदर्शन में महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के नोडल तथा प्रवक्ता महाराजगंज इंटर कॉलेज विनय गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के चार विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज कज संस्कृत विषय के प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार तिवारी प्रथम तथा कला शिक्षक कृष्णानंद शुक्ल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतिभागी शिक्षक मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुरेंद्र प्रसाद चौधरी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर पकड़ी, नरेंद्र प्रताप प्रधानाध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरडाड़ धानी, पूजा चौधरी प्रवक्ता डायट तथा मनीष कुमार प्रजापति प्रवक्ता डायट रहे। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता गोरखनाथ भारती ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजेश कुमार सच्चिदानंद सिंह आलोक चंद्र मिश्र तथा कुमुद रंजन सिंह उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025