महराजगंज, उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा गम्भीर प्रवृत्ति से सम्बन्धी अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भिटौली पुलिस व एसओजी टीम व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से 06 नफर अभियुक्तगणों के पास से चोरी के सामान की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अभियुक्तगण रास्ते में राहगीरों के सामने कागज व रुपयो की मिली जुली गड्डी गिराकर उस गड्डी से धन प्रदान करने का लालच देकर व बहला फुसलाकर बुलाते है तथा उनके पास मौजूद धन व गहने लेकर फरार हो जाते है । कुछ परिस्थितियों में इनके द्वारा महिलाओं को अन्धविश्वास (भूत प्रेत/झाड़ फूक) का हवाला देकर व उनके तथा उनके परिवार के सदस्यो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की उम्मीद देकर उनसे अनुचित धन व आभूषण ले लेते है एवं फरार हो जाते हैं । इस प्रकार अभियुक्तगण द्वारा खास तौर पर महिलाओं को भावनात्मक रुप से अपने बातो व झूठी उम्मीदो में उलझाकर या तो उनके रुपये व गहने चुरा लेते है या उनसे ठगी कर लेते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण करन पुत्र जितेन्द्र निवासी लालडिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष, अर्जुन पुत्र सुरेश निवासी लालडिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 27 वर्ष, जाबिद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी पल्हीपार बाबू थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष, धनन्जय पुत्र संजय डोम निवासी पहुनवा टोला बेलघाट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष, दिलदार पुत्र चन्दन सा0 रूद्रपुर खजनी थाना खजनी जनपद गोरखपुर उम्र करीब 22 वर्ष, अशोक उर्फ टिंकू पुत्र बसन्त उर्फ बहिरा निवासी लाल डिग्गी पार्क थाना राजघाट जनपद गोरखपुर हालपता करीम नगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 50 वर्ष को ग्राम भिसवा नहर विभाग खण्डहर थाना भिटौली जनपद महराजगंज से गिरफ्तार किया गया।इनके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।
गिरफ्तारी करने वाले टीम मे क्रमशः उ0नि0 अवधेश सिंह थाना भिटौली जनपद महराजगंज, उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना भिटौली जनपद महराजगंज, उ0नि0 सच्चिदानन्द कुमार थाना भिटौली जनपद महराजगंज, हे0का0 विक्रम प्रसाद थाना भिटौली जनपद महराजगंज, हे0का0 सोनू यादव थाना भिटौली जनपद महराजगंज, हे0का0 संजीव श्रीवास्तव थाना भिटौली जनपद महराजगंज, का0 छोटेलाल चौहान थाना भिटौली जनपद महराजगंज, का0 विवेकानन्द सिंह थाना भिटौली जनपद महराजगंज, एसओजी प्रभारी उ0नि0 योगेश सिंह एस0ओ0जी टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 मोहम्मद कुतुबुद्दीन एस0ओ0जी टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 अमित सिंह एस0ओ0जी टीम जनपद महराजगंज, का0 रामअशीष यादव एस0ओ0जी टीम जनपद महराजगंज, स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 संदीप भाषकर स्वाट टीम जनपद महराजगंज, हे0का0 धीरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम जनपद महराजगंज, का0 दीपक सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज, का0 राजीव यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज शामिल थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025