चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
आज स्टूडेंट प्वाइंट कोचिंग सेंटर की तरफ से नवोदय जीके सेट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 130 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कोचिंग के डायरेक्टर अखिलेश गुप्ता ने कहा कि हर साल बच्चों का आंतरिक नवोदय जीके टेस्ट कराया जाता है जिससे बच्चों का अभ्यास बेहतर हो जाता है और मुख्य नवोदय की परीक्षा में जब बैठते हैं तो बच्चों को कोई परेशानी नहीं होती परीक्षा देने में। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा हर साल हमारे नवोदय कोचिंग सेंटर से कई बच्चों का सिलेक्शन होता है। इस प्रतियोगिता आयोजन के मुख्य अतिथि ग्रीन माउंट एकेडमी के प्रबंधक मो० जियाउलहक (बबलू) के हाथों द्वारा पुरस्कार वितरण (मेडल और शील्ड) किया गया। प्रबंधक ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की चाभी है। अनुशासन में रह कर कोई भी काम ईमानदारी से निरंतर करते है तो सफलता अवश्य ही मिलेगी। साथ ही साथ ये भी कहा कि जिस फील्ड में जाना चाहते है उस फील्ड में अधिक से अधिक समय दीजिए निश्चित ही सफलता मिलेगी। प्रथम स्थान अभिमन्यु, द्वितीय स्थान अंश, तृतीय स्थान अमितेश के साथ साथ 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। कोचिंग के डायरेक्टर अखिलेश सर ने सभी पुरस्कृत बच्चों को आभार व्यक्त करते हुए निरंतर ऐसे ही परिश्रम करने की शुभकामनाएं दी और जो बच्चे रैंक नहीं लाए है उन्हें आगे और अधिक परिश्रम कर रैंक लाने का संदेश दिया। अध्यापक में गुलाम गौस, मनीष, विशाल, अब्दुर्रहमान, अभिभावक में भानु खान, अशफाक, वेद शिरामुनि, सतीश, राम कुमार,शुभम आदि उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025