महराजगंज, उत्तर प्रदेश
नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, धनेवा धनेई में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और पर्यावरण की जीवनरेखा है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने में योगदान दे। युवा पीढ़ी गंगा संरक्षण की सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यशाला में छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय समुदाय में गंगा संरक्षण, जल प्रबंधन तथा सतत विकास के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतरिक्त विषय “गंगा संरक्षण हमारी जिम्मेदारी” पर वाद विवाद, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत शपथ ग्रहण समारोह में गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प छात्रों व शिक्षकों द्वारा शपथ लिया गया।
कार्यशाला में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्या एवं शिक्षकगण स्थानीय शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025