भारत समाचार न्यूज एजेंसी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जंगल धूसड़ के भट्टा कालोनी में शुक्रवार की देर शाम को संदिग्ध हालात में कमरे से अज्ञात 35 वर्ष पुरुष का शव बरामद कर पिपराइच पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मौके पर फोरेंसिक टीम के सदस्यों के साथ पहुंचे पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि कमरे के अंदर रोशनदान से कपड़े से फंदा लगाकर फांसी लगाया हुआ था । शव लगभग 5 दिन पुराना लग रहा था । जिसके कारण शव सड़कर फंदा सहित टूटकर नीचे गिर गया था । शव से दुर्गंध उठने पर लोगों ने सोनबरसा निवासी मकान मालिक उर्मिला देवी को सूचना दिया । गुलरिया क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो निवासी मकान मालिक के भाई ईश्वर चौहान मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए । मृतक अंडरवियर और बनियान पहने हुए था । मकान में लगे मेन गेट का ताला तोड़कर बाउंड्री वॉल के अंदर फेंका मिला । मकान के अंदर बल्ब जल रहा था । जिस कमरे में शव मिला वो कमरा अंदर से बंद नही था। उसी कमरे में लगे रोशनदान के सहारे कपड़े का फंदा गले में लगा हुआ था । पुलिस के मुताबिक शव के सड़ जाने के कारण फंदा टूट गया और शव जमीन पर गिरा हुआ मिला है । स्थानीय लोगों के मुताबिक इसमें रहने वाले लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थीं । एक कार व चार बाइक (बुलेट, अपाची और बाइक) बिना नंबर प्लेट के अक्सर खड़ी रहती थी । मकान मालिक के भाई ईश्वर चौहान ने पुलिस को बताया कि वे पिपराइच क्षेत्र के बेला के निकट एक गांव के निवासी त्यागी राजेश दुबे को 5500 रुपए प्रतिमाह की दर से तीन कमरे का पूरा मकान वे ही किराए पर इसी वर्ष जनवरी महीने में दिलाए थे । उन्हें किराएदार के गांव का नाम तो ठीक से याद नही आ रहा था लेकिन वे उनके घर गए हुए हैं । ईश्वर ने बताया कि त्यागी बाबा के साथ चार और लड़के रहते थे वे सभी पूजा पाठ का काम करते थे । हर महीने किराया बिना मांगे आनलाइन और कभी नगद ही दे दिया करते थे । कुछ लोगों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट के साथ ही आधार व पैन भी बरामद हुआ है । लेकिन पुलिस के लोग कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे थे । पिपराइच के थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह से पूछने पर बोले कि यदि आप मीडिया सेल से जुड़े होंगे तो प्रेस नोट आप तक पहुंच जाएगी ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025