करुणाकर राम त्रिपाठी (सहायक संपादक)
महराजगंज, उत्तर प्रदेश
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीआरडीए के तत्वावधान में आहूत की गई।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात दिशा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक कि शुरुआत में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा तीन मृतक आश्रितों प्रिया पासवान पत्नी स्व. गुड्डू पासवान को सहायक विकास अधिकारी (महिला), उत्कर्ष पटेल स्व. प्रेम सागर पटेल को ग्राम विकास अधिकारी और पल्लवी पटेल पत्नी स्व. शेषमुनि पटेल को ग्राम पंचायत अधिकारी को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके उपरांत जनप्रतिनिधियों द्वारा समिति के समक्ष विभिन्न मुद्दो को उठाया गया। विधायक सदर ने फुरसतपुर बाजार की सड़क का मामला उठाया। जिस पर उन्होंने कहा कि सड़क जनहित से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए वन विभाग सड़क को स्वयं बनवा दे, या अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दे ताकि विधायक उसे अपनी निधि से बनवा दें।विधायक ने नहरों के किनारे झाड़ियों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और सिंचाई विभाग को झाड़ियों की कटाई कराने के लिए कहा। समिति द्वारा सिंचाई विभाग को झाड़ियों की यथाशीघ्र कटाई करवाने अथवा अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया ताकि मनरेगा से सफाई कराया जा सके। इसके अलावा नगर पालिका परिषद महाराजगंज में विस्तारीकरण में शामिल वार्ड पोर्टल पर अपलोड न होने के कारण विधवा वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाओं से वार्ड के लोग वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार विधायक फरेंदा ने भी गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर एनएच के निर्माण से जल जमाव की स्थिति पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्यालय सभी तहसीलों पर न होने का मुद्दा उठाया, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने समस्त तहसीलों में संबंधित एजेंसी का एक कार्यालय तहसील मुख्यालय पर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया।
विधायक नौतनवा ने बिना जनप्रतिनिधियों को सूचित किए शिलान्यास/उद्घाटन को लेकर नाराजगी व्यक्त की, जिसपर उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया। विधायक नौतनवा ने समिति के निर्देशों के अनुपालन को समय से न होने की बात कही। इस पर सभी अधिकारियों को बैठक के उपरांत ससमय समिति के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी के प्रतिनिधि द्वारा भी किसानों के हित में न्याय पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला और रबी सत्र में सुचारू उर्वरक वितरण का मुद्दा उठाया, जिसपर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने उचित कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त गलत बिजली बिल, खराब ट्रांसफार्मर की समस्या, एनएच पर संकेतक, जल जमाव आदि का मुद्दा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने और मृदा स्वास्थ्य कार्ड की प्रभावकारिता का सर्वे कर आख्या प्रस्तुत करने और उसके अनुसार उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कहा कि कृषि विभाग सक्रिय रूप से किसानों का सहयोग करे ताकि कृषि उत्पादकता को बेहतर किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि शत–प्रतिशत टीबी रोगियों को चिन्हित कर उनके उपचार को सुनिश्चित कराएं। आयुष्मान योजना में कुछ पंजीकृत अस्पतालों द्वारा मरीजों से पैसा लेने की शिकायत को गंभीरता से लेने और ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया।
बेसिक शिक्षा की समीक्षा में रसोइयों के मानदेय का ससमय भुगतान का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम से आच्छादित ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करें। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलियों के मरम्मत का निर्देश दिया। कहा कि कौशल विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना(मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा समस्त मंडी सचिवों स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।
बैठक के अंत में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि हमारा कार्य है जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुँचाना और अधिकारियों का कार्य है जनता की समस्याओं को दूर करना। योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचे जिससे जनता लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी समिति के निर्देशों का नियमानुसार ससमय गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लें और उचित कार्यवाही कर उन्हें सूचित करें। बैठक के अंत में सभी अतिथियों को श्री अन्न का उपहार भेंट किया गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी,विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी, वित्त राज्यमंत्री के सचिव ऋषिरेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025