सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
जुलूस ए मोहम्मदी कल 5 सितंबर को बड़े अदबो एतराम के साथ विभिन्न मोहल्लों से परंपरागत मार्गो से निकलेगा इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार इस्तकबाल करेगी गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर तैयारी की एक समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष *सैयद इरशाद अहमद की अध्यक्षता में मोहल्ला सिधारीपुर में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान* ने किया बैठक की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीजी के तिलावते कलाम पाक से हुई बैठक को संबोधित करते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि कल 5 सितंबर को सुबह 6:00 से परचम कुशाई के बाद जुलूस ए मोहम्मदी विभिन्न मस्जिदों दरगाहों मदरसों इमामबाड़ा वह विभिन्न स्थानों से हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकालना प्रारंभ हो जाएगा यह जुलूस इस्लाम धर्म के *पैगंबर मोहम्मद साहब* की यौमे पैदाइश के अवसर पर निकाला जाता है *मोहम्मद साहब* का जन्म आज पूरी दुनिया में लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं शहर के मोहल्ला बिन टोला अंधियारी बाग जाफरा बाजार बड़े काजीपुर कसाई टोला पुराना गोरखपुर सैयद आरिफपुर बेनीगंज इस्लाम चक चक्सा हुसैन असगरगंज तुर्कमानपुर अल हैदादपुर गोलघर रायगंज छोटे काजीपुर दीवान बाजार गाजी रौजा घासी कटरा पहाड़पुर खोखर टोला रहमत नगर बहरामपुर मोहनलालपुर इलाहीबाग असकरगंज घोसीपुर बक्शीपुर मियां बाजार चिल्मापुर बड़गो घोसीपुरवा अलीनगर सहित विभिन्न जगहों से निकलेगा जो देर रात तक चलेगा |
कमेटी के *महासचिव हाजी सोहराब खान* ने कहा जुलूस समय से निकाल कर जिला प्रशासन का सहयोग करें
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वाधान में *जुलूस ए मोहम्मदी* का जोरदार इस्तकबाल हर साल की तरह इस साल भी किया जाएगा
बैठक में विशेष रूप से शकील शाही कबीर अली इमरान खान मिन्हाज सिद्दीकी डॉक्टर शकील अहमद अनीस अहमद एडवोकेट मुमताज अंसारी आदिल अख्तर खान हामिद अंसारी सैयद अनस आफताब अहमद अकील अहमद अंसारी मोहम्मद वसीम सहित तमाम लोग उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025