सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर , उत्तर प्रदेश।
सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संस्थापक, एम. ए. एकेडमी के डायरेक्टर, हजारों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी व अंतर्राष्ट्रीय रक्तदाता डॉ. मोहम्मद आकिब अन्सारी को उनके द्वारा नि:स्वार्थ भाव से निरंतर किये जा रहे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों को देखते हुए बांग्लादेश से मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई। प्रेस वार्ता करते हुए डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी ने बताया कि मैं यह उपाधि गोरखपुर शहर के साथ-साथ सभी भारत देशवासियों को समर्पित करता हूं। यूनेस्को गुडविल बांग्लादेश के प्रेसिडेंट एम्बेसडर डॉक्टर शाहीन ने बताया कि समाज हित और शिक्षा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से निरंतर किए कार्य किये जाने पर बांग्लादेश से भारत देश के डॉक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलना अपने आप में बहुत गौरव का विषय है। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉक्टर एहसान अहमद ने बताया कि डॉ. मोहम्मद आकिब अंसारी ने गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे भारत देश के मान को बढ़ाया है। उपाधि प्राप्त करने के बाद गोरखपुर शहर के साथ-साथ पूरे देश से लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025