Tranding

हज़रत सैयदना अलाउल हक़ वददीन यूसुफ़ उर्फ़ मख़दूम शाह आला रहमतुल्लाह अलैह का 767वाँ सालाना उर्स मुबारक मनाया।

हफीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

हज़रत सैयदना अलाउल हक़ वददीन यूसुफ़ उर्फ़ मख़दूम शाह आला रहमतुल्लाह अलैह का 767वाँ सालाना उर्स मुबारक पाकीज़ा माहौल में बड़े ही तज़्क व इहतिशाम और शान-ओ-शौकत के साथ जनाब अदनान राफे फारुकी सज्जादा नशीन आस्ताना हज़रत मखदूम शाह आला अलैहिर रहमाह की कयादत में मनाया गया।सुबह 11 बजे क़ुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई जिसमें मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी (इमाम ईदगाह गदियाना व क़ौमी सदर, आल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल) ने मुल्क और आलम-ए-इस्लाम की तरक्क़ी, ख़ुशहाली और हरियाली के लिए जब दुआ में हाथ उठाए तो चारों तरफ़ आमीन-आमीन की आवाज़ें गूंज उठीं और सबकी आँखें अश्क़बार हो गईं।उन्होंने मुल्क में अमन-ओ-अमान, मोहब्बत, नफ़रतों के ख़ात्मे, ज़ुल्म से छुटकारा, ने गुनाहों की जेल से रिहाई और मज़हबी मक़ामात की हिफ़ाज़त के लिए लाखों अकीदतमंदों के बीच नम आँखों से दुआ की और फ़िर्क़ापरस्ती व दहशतगर्दी ( आतंकवाद) की सख़्त मज़म्मत की।

ख़िताब करते हुए मौलाना अशरफ़ी ने कहा पानी की एक-एक बूंद बचाओ, बिना ज़रूरत एक क़तरा भी बहाना जायज़ नहीं, फ़िज़ूल ख़र्च करने वाले शैतान के भाई हैं,बिजली भी बचाओ, यह सिर्फ़ नगर निगम और बिजली विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि हर शख़्स की ज़िम्मेदारी है:उन्होंने बताया कि दरगाह शरीफ़ इंतज़ामिया ने दरगाह के पूरब की सड़क किनारे ज़मीन पर मख़दूम पाक के नाम से समाज के फ़ायदे के लिए एक तालीमी इदारा और एक हॉस्पिटल बहुत जल्द क़ायम करने का ऐलान किया है।

मौलाना अशरफी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ग़लत बातें और क़ुरआन की आयतों को बदलकर पेश किए जाने पर उन्होंने लोगों को आगाह किया और कहा कि इस्लाम का सही नुमाइंदा वही है जो क़ुरआन-हदीस की रौशनी में मसाइल हल करने की सलाहियत रखता हो उन्होंने अपील की कि इस बार 1500 सौ साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े धूमधाम से मनाएँ।क़ुल शरीफ़ की तक़रीब में कारी मोहम्मद अहमद अशरफ़ी, कारी इक़बाल बेग, कारी मोहम्मद अली अशरफ़ी, क़ारी ज़िया-उल-हक़, मौलाना ज़ाहिर अहमद, हाफ़िज़ मिनहाजुद्दीन क़ादरी और कारी फैसल अलीम,क़ारी जमील अहमद,क़ारी जमाल अहमद ने क़ुरआन पाक की तिलावत की इस मौके पर ख़ास तौर से  हाजी अबरार अहमद, हाजी शबाब अहमद,हाजी हसन रूमी विधायक कैंट, हाफ़िज़ अब्दुर रहीम बहराइची,शहजाद अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद अरशद अली अशरफ़ी, समेत लाखों ज़ाएरीन मौजूद रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025