जामिया अशरफुल मदारीस गदियाना में वृक्षारोपण अभियान।
भारत समाचार न्यूज एजेंसी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल के तत्वावधान में जामिया अशरफुल मदारीस, गदियाना में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन हुआ। अभियान की अगुवाई ग़ाज़ी-ए-इस्लाम हज़रत अल्लामा मौलाना अल्हाज मोहम्मद हाशिम अशरफी (कौमी सदर काउंसिल व इमाम ईदगाह गदियाना) ने की।
इस दौरान फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। मौलाना अशरफी ने कहा कि पेड़ लगाना इस्लाम में सदक़ा-ए-जारिया है, जिसका सवाब हमेशा जारी रहता है। पेड़ लगाना सिर्फ पर्यावरण की ज़रूरत नहीं बल्कि दीन और क़ौमी जिम्मेदारी भी है।
अभियान में जनाब अदनान राफ़े़ (सज्जादा नशीन आस्ताना हज़रत मक़दूम शाह आला, जाजमऊ शरीफ़) और जनाब इर्शाद आलम (सदर व सरपरस्त दरगाह कमेटी, जाजमऊ) ने भी वृक्षारोपण किया और सब ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
इस मौके पर हाजी रसूल बख़्श, हाफ़िज़ मिनहाजुद्दीन क़ादरी, हाफ़िज़ मोहम्मद अरशद अशरफी, मोहम्मद हसन शिबली अशरफी, हाफ़िज़ मसऊद अशरफी, हाफ़िज़ मुश्ताक अशरफी सहित जामिया के शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025