Tranding

राजकीय आई.टी.आई. सीयर बलिया में प्रवेश की चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

धनंजय शर्मा

बलिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रशिक्षणार्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ किये जाने हेतु राजकीय आई.टी.आई. सीयर, बलिया में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू है।

राजकीय आईटीआई सीयर में ड्रेस मेकिंग (वूमेन) एससीवीटी बी ग्रुप में 40, पेंटर एससीवीटी बी ग्रुप में 17, प्लंबर एससीवीटी बी ग्रुप में 46 और वेल्डर एससीवीटी बी ग्रुप में 29 सीटों हेतु प्रवेश प्रक्रिया आज 11 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है जो 15 अगस्त 2025 तक चलेगी।

इच्छुक अभ्यर्थी scvt.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 सितंबर 2025 से चालू होने वाले नये सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी है। किसी भी जानकारी के लिए प्रशिक्षण संस्थान के कार्य दिवस प्रातः 09:00 बजे से शाम 04:00 तक निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 7376 378800,7355595262,

9140373352 इस आशय की जानकारी राजकीय आईटीआई सीयर बलिया के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह यादव ने दी है।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025