शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय मुफस्सित थाना के रात्रि 11:00 बजे थाना के अपर थानाअध्यक्ष को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बगिया रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति जख्मी स्थिति में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु,अपर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे,साथ ही जख्मी को उचित इलाज हेतु उसे जीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में जख्मी की मृत्यु हो गई।घटनास्थल का निरीक्षण,पुलिसअधीक्षक, बेतिया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01,जदयू की टीम एवं FSLटीम के द्वारा भी किया गया,शव के निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि पेट में चाकू मारकर हत्या की गई है।शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पुछताछ में मृतक की पहचान,रामदेव राम पे स्वअकलू राम,साकिन, बरबत,थाना मुफ्फसिल,जिला पश्चिम चंपारण बेतिया के रूप में हुई।परिजनों से पुछताछ के क्रम में पता चला कि 11.00 बजे रात्रि में मृतक बागीचा रेस्टोरेंट सेअपने साइकिल सेअपने घर जा रहे थे,कि रास्ते में कुछ अपराधकर्मी द्वारा चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया।परिजनों द्वारा चिन्हित दोनो अपराधियों को छापेमारी कर हिरासत में ले लिया गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025