Tranding

सिकन्दरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

धनंजय शर्मा

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे रोकथाम अपराध के अन्तर्गत रात्रि चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार शुक्रवार को प्र.नि. प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उ0नि0 नीरज यादव, हे0का0 मो0 रिजवान, का0 आयुष सिंह देखभाल क्षेत्र तलाश अवांछनीय तत्व व चेकिंग संदिग्ध वाहन में बस स्टेशन चौराहा पर मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति पीपा पुल से 200 मीटर पहले वहद ग्राम खरीद की तरफ जा रहा है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम भोला भगत पुत्र गजाधर भगत निवासी डेहुरा थाना असांव जिला सिवान प्रान्त बिहार बताया । पकड़े हुये व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर एक बोरी में कुल 59 पीस अंग्रेजी नाजायज शराब (ROYAL STAG 750ML दो पीस, BLENDER PRIDE 375 ML दो पीस, SIGNATURE 375 ML तीन पीस, IMPERIAL BLUE 375 ML चार पीस, 8 PM 180 ML 48 पीस) कुल मात्रा 13.515 लीटर बरामद हुआ । शराब रखने के सम्बन्ध अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने में कासिर रहा अपनी गलती की बार बार माफी मांगने लगा । अभियुक्त भोला भगत पुत्र गजाधर भगत निवासी डेहुरा थाना असांव जिला सिवान प्रान्त बिहार के कब्जे शराब बरामद होने व अंतर्गत धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध पाये जाने का कारण बताते हुये समय 01.55 AM बजे बाजाफ्ता बाकायदा पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा बरामदशुदा माल को सील किया गया फर्द तैयार कर थाना स्थानीय दाखिल किया गया । दाखिल फर्द व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-170/2025 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय कर दिया गया ।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025