शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थितआनंदमार्गआश्रम में
श्री श्री आनंद जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुबह 7:00 बजे दीदी क्वार्टर में शंख ध्वनि और जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। परम पिता बाबा की जय आनंद मार्गअमर है, मानव मानव एक है,जैसे नारों सेआसमान गूंज झूठा।आनंद मार्ग प्रचारक,संघ की शाखा बेतिया के डाइशीश सेक्रेटरी अवधूतिका परमितिआचार्य ने
संवाददाता को बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने कहा था के कथा यदा यदा हि धर्मासाय
ग्लानिभ्वति भारत, अभ्युतानम्माधर्मस्य तादात्म्य
शिरजामयमय। मुझे आगे बताया कि जब-जब धर्म की हानि होती है,तब तब ईश्वर अवतार लेते हैं।प्रथम तारु श्रेणी में भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति अवतारित हुए।
उनका जन्म1921में बैसाखी पूर्णिमा के दिन बिहार के जलालपुर गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था उन्होंने पारिवारिक को जिम्मेदारियां को निभाते हुए समाज की समस्याओं का विश्लेषण किया भोग और साधना के संतुलन की शिक्षा दी,गरीबों की बस्तियों में भोजन कराया,गरीब परिवारों के बीच भोजन,वस्त्रऔर मकान देने की व्यवस्था की।
इस तरह कई क्षेत्र के लोगों के बीच करुणा की बात की, जिससे लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025