शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक बैठक में प्रतिनिधियों ने 24अप्रैल को संभावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार की चेतावनी दी है। बिहार के त्रिस्तीय पंचायत प्रतिनिधि,बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ,ग्राम कचहरी संघ के आह्वान पर ऐसा निर्णय लिया गया है। इन संगठनों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों केअधिकारों की अनदेखी, हकमारी लगातार की जा रही है। मुखिया महासंघ के जिलाअध्यक्ष, रंजन कुमार वर्मा ने संवाददाता को बताया कि सरकार से 73वीं संविधान संशोधन के तहत मिले अधिकारों और 11वीं अनुसूची में दर्ज 29 विषयों पर पंचायत की जो मांग है, इसको पूरा किया जाए। मुखिया संघ ने स्पष्ट किया है किअगर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। 15अप्रैल को पूरे जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एकजुट होकर पंचायत प्रतिनिधि प्रदर्शन करेंगे,इसके बाद बाद 17 अप्रैल को सभी संघ के सदस्य पटना में जमा होकर विरोध जताएंगे। मधुबनी जिला में पीएम के संभावित कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025