Tranding

पीडीए स्वाभिमान सम्मान समारोह, चौपाल में दहाड़े समाजवादी

धनंजय शर्मा

बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड तहसील के पशुहारी गांव में समाजवादी पार्टी के पार्टी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर आज रविवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर पीडीए स्वाभिमान सम्मान का आयोजन समाजवादी पार्टी के बलिया ज़िला सचिव वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पिंटू सर के संयोजकत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई।

कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की बेल्थरा रोड विधानसभा अध्यक्ष और किड़ीहरा पुर की ग्राम प्रधान चिंता पासवान ने भी संबोधित किया, उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार हमें 5 किलो राशन देकर अपाहिज बना रही हैं, आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का प्रयास करें। बाबा साहब ने भी कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजन कनौजिया ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार संविधान को दरकिनार करते हुए मनुस्मृति को लागू करना चाहती है जिससे आपके सबसे बड़े हथियार को छीना जा सके यह सरकारें चाहती हैं कि आपसे वोट का अधिकार छीन लिया जाए। आपको इस हथियार को सोच समझकर प्रयोग करना होगा जिससे उनके मंसूबों पर पानी फिर सके। वहीं मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी बलिया महासचिव बीरबल राम ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारी सदन में डॉक्टर अंबेडकर को अपमानित करने वाले गृह मंत्री और भाजपाइयों को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने अखिलेश यादव को संविधान का सबसे बड़ा रक्षक बताया। दलित समाज ने 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपार जन समर्थन दिया जिससे संविधान को बचाने में अखिलेश यादव के हाथ मजबूत हो सके। 2027 के विधानसभा चुनाव में हमें पूरे मनोयोग से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाते हुए अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है जिससे संविधान भी बच सकेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के गायक रामकृपाल यादव, रामजीत यादव, पप्पू पांडे, साहब लाल यादव, जितेंद्र प्रेमी, अंबिका यादव ने भी अपने गीतों से अंबेडकर के बारे में बताते हुए उपस्थित जनसमूह को अपने अधिकारों से अवगत कराने का प्रयास किया । गायक महेंद्र यादव के गीत "देशवा के बेचत बाड़नऽ नेता भाजपइया" ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अंगद यादव, जिला कोषाध्यक्ष शोएबुल इस्लाम, अमानुल हक अब्बासी, अमरजीत यादव, संतोष पाल, विधानसभा के कार्यवाहक के उपाध्यक्ष मुन्ना यादव आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में आयोजक पिंटू सर के विशेष आग्रह पर अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर पहुंचे सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर 'विद्यार्थी' को पशुहारी गांव की बिजली समस्याओं को लेकर स्थानीय रामबदन यादव और ब्रजभूषण प्रसाद ने एक ज्ञापन भी दिया। सांसद राजभर ने अपने संबोधन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया उन्होंने पशुहारी गांव के दक्षिण टोला हेतु 100 केवीए का एक ट्रांसफार्मर, पांच पोल और केबलिंग के लिए केबल और आवश्यकता अनुसार और पोल व केबल अपने निधि से देने की घोषणा की।

पीडीए स्वाभिमान सम्मान कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान सरकारों के दमनकारी नीतियों को बताते हुए संविधान बचाने के लिए इन सरकारों को अपने मताधिकार से उखाड़ फेंकते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में जुट जाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अध्यापक हरि श्याम यादव, रामसोच यादव, मायापति पांडे, आफताब अहमद, अमलेश कनौजिया, सत्यनारायण यादव, रामाश्रय यादव 'फाइटर', अशोक पासवान, ग्राम प्रधान प्रभा शंकर राजभर डा. असलम, रामजीत यादव, हरि श्याम यादव अवधेश यादव, अभिमन्यु यादव, त्रिलोकी भारती, रमाशंकर भारती, प्रशांत कुमार, राम भवन भारती, बालचंद भारती, उमेश, धनंजय, सनी, राजा, धनोज, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमहंस भारती और संचालन समाजवादी नेता रुद्र प्रताप यादव ने की।

Karunakar Ram Tripathi
46

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025