रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। उक्त निर्णय आज शहीद जगदेव चौक समिति के सदस्यों द्वारा आहूत एक बैठक में लिया गया हैं। समिति के अध्यक्ष व शोषित नेता राजबल्लभ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कहा गया है कि अमर शहीद जगदेव बाबू की आदमकद प्रतिमा के लिए सभी लोग तन मन धन से सहयोग करेंगे। इसके लिए एक 14 सदस्यों की समिति का भी गठन किया गया हैं। इनमें राजबल्लव सिंह को अध्यक्ष, रामविलास प्रसाद को सचिव, अशोक प्रसाद कोषाध्यक्ष,सुरेंद्र प्रसाद यादव उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार विद्यार्थी को उपसचिव के अलावे आठ अन्य सदस्यों को मनोनीत किया गया है।बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025