शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक बाइक सवार युवक ने अपनी तेज रफ्तारी के कारण एक 70 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी,जिससे उसका घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि लौरिया रामनगर सड़क पर कंध्लिया चौक के पास एक सड़क हादसे में 70 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है।मृतक की पहचान बगही बसवरिया पंचायत के कंघलिया निवासी सत्यम राम के रूप में की गई है,घटना उस समय हुई जब सतन रामअपने साथी,जीवन राम के साथ बसवारीया देवराज गांव से पैदल घर लौट रहे थे,पेट्रोल पंप के आगे मक्खन जी की दुकान के पास एक एचएफ डीलक्स बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी,बाइक पर दो लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एक बाइक चालक को पकड़ लिया,दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बाइक सहित पकड़े गए चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज कर जांच में जुड़ गई है। मृतक बुजुर्ग मेहनत मजदूरी से परिवार का भरण पोषण करते थे,उनके 7 बच्चे हैं,तीन बेटों और तीन बेटियों के शादी हो चुकी है,एक बेटी अभी अविवाहित है,उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है,जिला परिषद प्रतिनिधि आशुतोष मंडल ने परिजनों से मिलकर संतान दी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025