शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन दान मिलता है, साथ ही यह जीवन का सबसे महान दान कहलाता है।
रक्तदान शिविर में मारवाड़ी युवा मंच,मारवाड़ी महिला समिति,एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया इकाई के संयुक्त तत्वाधान में,चौधरी पैलेस बेतिया में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर काआयोजन किया गया।इस मौके पर,रेड क्रॉस के चेयरमैन,डॉ.सुशील प्रसाद चौधरी,सचिव, डॉ.जगमोहन कुमार,युवा समाजसेवी,प्रतीक एडविन शर्मा,शिविर के संयोजक, अर्पित केशान ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है,यह केवल मानव शरीर में ही बनता है।रक्तदान ही एकमात्र उपाय है,रक्त के अभाव में कई लोगों की जान चली जाती है।हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए,रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है,बलकि शरीर में नया और ताजा खून बनता रहता है,जो शरीर के लिए लाभदायक होता है।शिविर की सफलता में रेड क्रॉस प्रबंध समिति सदस्य,लाल बाबु प्रसाद,रेमी पीटर हेनरी, मारवाड़ी युवा मंच केअध्यक्ष राहुल सर्राफ, सचिव,अंकित सिकारिया,रक्तदान संयोजक, रवि उदयपुरिया,कोषाध्यक्ष, तेजस्वी सोमानी, अभिजीत केशान,कृष झुनझुनवाला, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष,रेणु पोद्दार,सचिव, रूपा सिंघानिया,रक्तदान प्रमुख,नीलम केशान,सीमा झुनझुनवाला,रंजना गोयल, प्रीति गोयनका,ब्लड बैंक टीम के लैब टेक्नीशियन,इंद्रजीत राय,प्रवीण कुमार, अखिलेश कुमार,चंद्रशेखरआजाद, अमरेन्द्र कुमार,नन्दलाल प्रसाद की उपस्थिति सराहनीय रही।इस औसर पर पहली बार रक्तदान करने वाली,सोनी सिंघानिया,प्रीति कुमारी,ऋषभ जैन,राहुल कुमार ने काफी सुखद के साथ गर्व काअनुभव साझा किया।इस तरह केआयोजन होने से समाज केअंदर, रक्तदान करने के लिए एक ललक पैदा होती है, जिससे लोग जागृत होकर इसके प्रति अपनी इच्छा से रक्तदान करने हेतु आतुर रहते हैं।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025