रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
तिब्बती बौद्ध गुरु न्यिमा ग्यालत्सेन की स्मृति में तिब्बती आचार्य नगवंन तेनवीन ज्ञात्सो के द्वारा जिले के बाराचट्टी प्रखंड के सुदरवर्ती गांव पत्थलगढ़ी में गरीबों के लिए चापाकल लगाया गया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार के पहलकदमी पर इस तरह के परोपकारी काम को अंजाम दिया गया हैं। तिब्बती आचार्य नगवंन तेनवीन ज्ञास्तों ने बताया कि उक्त हैंडपंप गरीबों को न केवल प्यास बुझाएगी,बल्कि दिवंगत तिब्बती बौद्ध गुरु की यादों को भी जीवित रखेगी।गौरतलब है कि प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव पत्थलगढ़ी पूरी तरह से पथरीली हैं, जहां पानी की किल्लत अक्सर रहती है।सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार ने बताया कि तिब्बत के लुंगड़ों परिवार के द्वारा अपने प्रिय पिता की स्मृति में इस हैंडपंप का वित्त पोषण किया गया हैं। इधर गांव में तिब्बती बौद्ध गुरु के स्मृति में हैंडपंप लगाए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों व वंचितों में काफी प्रसन्नता देखी गई हैं। ग्रामीणों के बीच लंबे अरसे से पेयजल की संकट से निजात पाने पर खुश हुए तथा बौद्ध गुरु के परिजनों को दीर्घायु होने की कामना की।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025