शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक 12 वर्षीय छात्र जोअपने विद्यालय से टिफिन के समय में बाहर निकला हुआ था, उसको एक तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरांत ट्रक को ग्रामीणों ने घेर लिया, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर थाना में पहुंच गया,जहां पुलिसवालों ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पहचान बेरिया वार्ड नंबर 5 निवासी, कलीम मियां के 12 वर्षीय पुत्र,मुमताज आलम के रूप में की गई है।
मुमताज प्राथमिक विद्यालय बैरिया में पांचवी कक्षा का छात्र था,स्कूल रजिस्टर में उसकी उपस्थिति दर्ज है। प्रधानअध्यापक,उत्तम कुमार ने संवाददाता को बताया कि वह टिफिन के समय स्कूल से बाहर चला गया था,घटना के समय उसके एक हाथ में सत्तू और दूसरे में किताब।आक्रोशित ग्रामीणों ने बैरिया बेतिया सड़क को 5 घंटे तक को जाम रखा,सदर sdpo2 रजनीश कांत प्रियदर्शनी के हस्तक्षेप के बाद जाम खत्म हुआ, आवागमन शुरू हो गया, रास्ता खुल गया।थानाअध्यक्ष अंजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद भाग कर थाने पहुंचा,जिसे हिरासत में ले लिया गया,ट्रक बेतिया से लौकरिया जा रहा था। पुलिस पूरे मामला के जांच कर रही है घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025