शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक 12 वर्ष बच्चे का मोटर चोरी करने वाले व्यक्ति का विरोध करना महंगा पड़ गया, चोरी करने वाले व्यक्ति ने इस बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दिया,साथ ही शव को बगल के खेत में फेंक दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज चीनी मिल के हजारी स्थित महेश जायसवाल के फुलवारी की बताई गई है। मृतक की पहचान,मझरिया गांव निवासी वीरेंद्र चौधरी के 12 वर्षीय बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता फुलवारी में रखवाली का काम करते हैं,मृतक की मां मूर्ति देवी ने संवाददाता को बताया कि गांव का ही प्रदीप चौधरी फुलवारी से बोरिंग का मोटर चोरी कर रहा था,सत्यम ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी,शव को बगल में फेंक कर फरार हो गया। सत्यम जब शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी खोजबीन की,देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका। सुबह गांव वालों के साथ परिजन जब बगीचा के पास खोजने गए तो सत्यम का शव संदिग्ध हालत में मिला,बच्चे के गले पर उंगलियों के निशान है। थानाअध्यक्ष,अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज दिया है।परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है,पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025