Tranding

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नातिन की दिनदहाड़े गोली मार हत्या

रिपोर्ट:विनोद विरोधी

गया।बड़ी खबर बिहार के गया से है, जहां केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। हत्या की इस घटना की सूचना मिलते ही जीतनराम मांझी के परिवार के साथ ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हत्या की घटना गया जिले के अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है।मृतक सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी। हत्या का आरोप पति रमेश पर लगा है। आज दोपहर में आरोपी पति रमेश ने घर में ही पत्नी सुषमा को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर फरार हो गया।

बता दें कि रमेश और सुषमा की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है।इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जाँच के लिए नीमचक बथानी एसडीपीओ प्रकाश कुमार और एसएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है। फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञों को भेजा गया है, जिन्होंने साक्ष्य इकट्ठा की है।पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है

इलाके में कुछ लोग चर्चा कर रहे हैं कि आरोपी पति को अपनी पत्नी पर शक हुआ था। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हुआ उसके बाद गुस्से में आया पति अपनी पत्नी को कमरे में बंद कर गोली मार दी, और वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुषमा काफी मिलनसार स्वभाव की थी, पर सुषमा के इस व्यवहार से उसका पति नाराज रहता था।शादी के कुछ साल बाद ही रमेश ने अपना पुश्तैनी घर बेच दिया था।

India khabar
53

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025