Tranding

सीयर ब्लॉक के सेवानिवृत्त छः शिक्षकों को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने दी भावभीनी विदाई

धनंजय शर्मा

बलिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, सीयर बलिया के तत्वावधान में आज शिक्षा क्षेत्र सीयर से सेवानिवृत हो चुके छः शिक्षकों के सम्मान में ब्लॉक संसाधन केंद्र सीयर में एक "सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा उन्नयन गोष्ठी" का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई।

समारोह की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, महा मंत्री धीरज राय व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे कर्मठ सेवानिवृत शिक्षकों ने वर्षों तक विद्यालयों में जो अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दीं और बेसिक शिक्षा में जो कीर्तिमान स्थापित किया उनका योगदान बेसिक शिक्षा के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के योगदान को याद कर और विदाई के अवसर पर उन्हें सम्मानित कर मैं अभिभूत हूं।

विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे अग्रज वर्षों तक विद्यालयों में एक कर्मठ शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं, वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान यही होगा कि उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हम सभी बेसिक शिक्षा में एक नए कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आप निश्चिंत रहें, संगठन उनके समस्त देयकों का समय से भुगतान व पेंशन निर्धारण की कार्यवाही सम्पादित करने के लिए कटिबद्ध है।सेवानिवृत्त शिक्षक -शिक्षिकाओं में प्रभाकर तिवारी, चंद्रमा यादव, कमलापति यादव, अब्दुल कादिर, कैलाश राम और श्रीमती मालती देवी को गणमान्य अतिथियों सहित ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम यादव और मंत्री जितेंद्र वर्मा द्वारा माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही ए.आर.पी.का कार्यकाल पूर्ण कर चुके वीरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा और कृष्णानंद सिंह को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में अरशद हिन्दुस्तानी, रुपचंद प्रसाद और श्याम नारायण सिंह ने अपने स्वागत गीतों से शमां बांध दिया।

सम्मान समारोह को मुख्य रूप से संरक्षक अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री धीरज राय, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पाण्डेय, विनोद कुमार मौर्य, वीरेंद्र यादव, हरे कृष्ण पाण्डेय, नौशाद अहमद, संतोष तिवारी, संजय सिंह, हरि प्रभाव सिंह, आशुतोष पाण्डेय, आलोक कुमार यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार, कृष्णानंद सिंह, ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सतेन्द्र नाथ तिवारी, श्याम प्रीत, बजरंगी यादव, वजीहुद्दीन, बृजेश पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय, विजय शंकर गुप्ता, देवेन्द्र वर्मा, सरोज कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र व अनुदेशक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नंदलाल शर्मा जबकि अध्यक्षता विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष परशुराम यादव ने किया, उन्होंने आगंतुकों व गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

India khabar
58

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025