Tranding

जीएमसीएच बेतिया बना दलालों का अड्डा, धांधली चरम सीमा पर,प्रशासन मूकदर्शक

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में प्राइवेट दलालों की होड़ लगी हुई है,अस्पताल में मौजूद ईसीजी के साथ सभी सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी दलालों द्वारा बाहर से बुलाकर अस्पताल केअंदर कराया जा रहा है,आखिरकार इतने करोड़ की लागत से बना अस्पताल बेबस क्यों हो रहा है,किसके सह पर बाहर से लाकर रोगियों का इलाज कराया जा रहा है। वीडियो के माध्यम से इस शख्स का ईसीजी होते हुए आप देख सकते हैं,इस वीडियो में बेधड़क,निडर होकर बाहर से बुलाकर ईसीजी कराया जा रहा है। अस्पताल में मौजूद सभीआवश्यक उपकरण, नेबुलाइजर,ऑक्सीजन, मास्क इत्यादि सभी सामानों की मौजूदगी रहते हुए भी, दलालों के माध्यम से मरीज के परिजनो द्वारा बाहर से खरीद कर मंगवाया जाता है, ऐसा क्यों हो रहा है? अस्पताल प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इस पर पैनी नज़र रखनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन को इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, ताकिअस्पताल की व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो सके।इस मामले में भाजपा कार्यकर्ता, रिंकी गुप्ता ने भी हाल ही के दिनों में इसका विरोध किया था।जीएमसीएच बेतिया की स्थिति दैनियी बनी हुई है,यहां दलाली चरम सीमा पर पहुंच गई है,दलालों काअड्डा रहने के कारण रोगियों को बहला फुसलाकर कर प्राइवेट डॉक्टर के क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है,दवा,सुई,आवश्यक उपकरण,ऑक्सीजन सभी प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों में खरीद कर इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय जनता और मीडिया कर्मियों के द्वारा भी इस पर समाचार दिया जा रहा है,मगर अस्पताल प्रशासन है कि मुक्दर्शक बना हुआ है, उसके कान पर जू तक नहीं रहेंगे रही है,अस्पताल प्रशासन के सामने ही यह सब काम हो रहा है।

India khabar
45

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025