रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया। जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित बजरकर पंचायत के बतासी गांव निवासी रमेश प्रसाद के खेत में दौनी हेतु रखे 300 गेहूं की बोझ जलकर राख हो गया हैं। आग लगने के कारणों को स्पष्ट नहीं हो सका हैं। घटना की सूचना पाकर शेरघाटी अनुमंडल स्थित अग्निशमन दस्ता पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका है।पीड़ित रमेश प्रसाद ने बताया कि आज दोपहर मौनियातरी स्थित बघार में रखे गेहूं में आग लगने से 300 बोझ जलकर राख हो गया है। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने के लिए पहुंचे लेकिन इसकी लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते समूचा गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया है।आग लगने से पूरे परिवार के समक्ष गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025