हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
अंजुमन गुलशन ए रहमतुलिल्ल आलमीन के जेरे एहतमाम जुलूस ए गौसिया की तैयारी के सिलसिले में एक बैठक शारदा नगर जामा मस्जिद गौसिया शहर काजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी की अध्यक्षता में मुनअकिद हुई जिसकी निजामत के फराइज हाजी मोहम्मद सलीस ने अदा किया इस मीटिंग में जुलूस में शिरकत करने वाली तमाम अंजुमनों के जिम्मेदारान ने शिरकत की जुलूस में शिरकत करने वालों को हिदायत देते हुए शहर क़ाज़ी मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी ने कहा कि जुलूस हर साल की तरह इस साल भी सुबह 9:00 बजे शारदा नगर से उठकर अपनी रिवायती रास्तों से होता हुआ गुजरेगा लिहाजा सभी अंजुमनों के साथ शिरकत करने वालों से गुजारिश है कि वह जुलूस में साफ सुथरे लिबास में सर पर टोपी व खुशबू लगाकर दरूद व सलाम पढ़ते हुए चले और साउंड का इस्तेमाल इतना करें जो तकलीफ देह ना हो साथ ही कोई भी काबिले एतराज नारे न लगाएं और कोई आगे पीछे होने के लिए इख्तेलाफ ना पैदा करें मीटिंग में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले असीमानंद व उसके शागिर्द के काबिल ए एतराज बयान की मुजम्मत करते हुए उस पर संगीत दफात पर मुकदमा का मुतालबा किया ताकि किसी और की हिम्मत ना हो इस मौके पर खास तौर पर सैयद अयाज अली एडवोकेट, मौलाना मकबूल आलम निजामी, हाफिज मोहम्मद मुबीन, हाफिज अबरार अहमद, हाफिज मोनिस, कारी शराफत अली नफीस अहमद आदि मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025