Tranding

उर्स-ए-आला हज़रत पर होगा पुस्तक विमोचन, जलसा, बांटा जाएगा लंगर।

सैय्यद फरहान अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मुजद्दिदे आज़म आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमा का 106वां उर्स-ए-पाक शहर की मस्जिद, मदरसों व दरगाहों में 29, 30, 31 अगस्त व 2 सितंबर को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।

गुरुवार 29 अगस्त को मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में सुबह 11 से दोपहर 2:30 बजे तक उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा। जिसमें मौलाना मो. सेराज अहमद की तकरीर होगी। वहीं काजी जी की मस्जिद इस्माइलपुर में दावते इस्लामी इंडिया की ओर से रात 8:45 बजे उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा और लंगर बांटा जाएगा। यह जानकारी फरहान अत्तारी ने दी है।

मजलिस असहाबे क़लम की ओर से शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर 2:30 चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में कारी मुहम्मद अनस क़ादरी रजवी द्वारा हिंदी में लिखित पुस्तक 'इल्म, ईमान और आला हजरत' का विमोचन उलमा किराम द्वारा किया जाएगा।

नौजवान कमेटी की ओर से शनिवार 31 अगस्त को रात 8:45 बजे से इमामबाड़ा मियां बाजार पूरब फाटक पर जलसा होगा। दोपहर दो बजे से मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में शाम 5:30 बजे उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जाएगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 31 अगस्त व 2 सितंबर को आला हज़रत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां का 106वां उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। उर्स-ए-पाक का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निज़ामी ने दी है।

उन्होंने बताया कि शनिवार 31 अगस्त को बाद नमाज़ फज्र क़ुरआन ख़्वानी होगी। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में अदा की जाएगी। इसके बाद अकीदतमंदों में लंगर बांटा जाएगा। सोमवार 2 सितंबर को रात 8:30 बजे से भव्य जलसा होगा। जिसके मुख्य अतिथि संतकबीरनगर के अल्लामा मुहम्मद हबीबुर्रहमान रज़वी व मुरादाबाद के अल्लामा सैयद शबाहत हुसैन कादरी होंगे। अध्यक्षता मौलाना मकबूल अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात व मनकबत बंगाल के नायाब व मंज़र पेश करेंगे। जलसे में शहर के तमाम उलमा किराम शिरकत करेंगे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025