Tranding

हज यात्रा 2025 के लिए दो मदरसों में खुला हज ई सुविधा केंद्र, आवेदन शुरू।

सैय्यद फरहान अहमद

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हज यात्रा 2025 के लिए जिले में दो हज ई सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर इच्छुक हज यात्री आसानी से निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर जरुरी कागजात अपलोड कर सकते हैं। 

पहला हज ई सुविधा केंद्र मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर व दूसरा मदरसा जामिया रज़विया अहले सुन्नत गोला बाज़ार में बनाया गया है। जहां से निशुल्क ऑनलाइन हज फॉर्म भरा जा सकता है। मदरसा अंजुमन इस्लामिया के शिक्षक मो. अज़ीम फारूकी (मो. नं. 9415386976, 7523022385) व मदरसा जामिया रजविया अहले सुन्नत के लिपिक इम्तियाज अहमद (मो. नं. 9795019792, 7905914887) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त से शुरू हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर है। 

उन्होंने बताया कि हज आवेदन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरूरी है। आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं जमा करना होगा। केवल चयनित आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क तीन सौ रूपया बाद में जमा करना होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पांच व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इन्फेंट आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन फॉर्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी।

उन्होंने सभी इच्छुक हज यात्रियों से अपील की है कि हज आवेदन 2025 के लिए हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in से आवश्यक जानकारी हासिल कर आवेदन करें। किसी भी असुविधा के लिए किसी कार्य दिवस में कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पर्यटन भवन से संपर्क कर सकते हैं। 

ट्रेवल प्वाइंट निकट मक्का मस्जिद जाहिदाबाद गोरखनाथ के जरिए हज व उमराह करवाने वाले नेहाल अहमद ने बताया कि उनके यहां इच्छुक हज यात्री दोपहर 2 से शाम 7:30 बजे तक निशुल्क ऑनलाइन हज आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कोविड-19 सर्टिफिकेट (वैकल्पिक), रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप, बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, नॉमिनी का नाम और पता, नॉमिनी का मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी। इच्छुक हज यात्री उनके मो. नं. 9235198984 पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
92

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025