गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मुहर्रम की पहली तारीख़ को मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु की शहादत हुई। इस मौके पर सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतगर में सोमवार को हज़रत उमर का शहादत दिवस अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली ने दी है। उन्होंने बताया कि सुबह कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी होगी। मस्जिद के इमाम मौलाना अली अहमद हज़रत उमर की ज़िंदगी पर रोशनी डालेंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025