शहर की समस्याओं पर चर्चा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने सांसद रमेश अवस्थी से भेंट की और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। समिति ने सांसद जी को शहर की प्रमुख समस्याओं का एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।सांसद रमेश अवस्थी ने ज्ञापन को गंभीरता से पढ़ा और आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतते ही शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। सांसद जी की तत्परता और समर्पण के लिए हम सभी नगरवासी कृतज्ञ हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कानपुर का सर्वांगीण विकास होगा।ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं का उल्लेख किया गया!मंधना-अनवरगंज रेल लाइन लंबे समय से लंबित इस परियोजना का समाधान।नौबस्ता से पाण्डु नदी तक रोड चौड़ीकरण ट्रैफिक जाम से निजात खेल सुविधाएं बच्चों के लिए खेल सुविधाओं का विकास।
चौराहों के जाम से मुक्ति चावला मार्केट, नन्दलाल चौराहा और फंजलगंज जैसे प्रमुख चौराहों पर पुल निर्माण।मेडिकल सुविधाएं कानपुर में एम्स की स्थापना!एयरपोर्ट का विस्तार प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें और सस्ती दरें।डिफेंस कारीडोर से फोर लेन रोड बेहतर सड़क कनेक्टिविटी।घाटमपुर चीनी मिल मिल की पुन स्थापना और एथेनाल प्लांट।कानपुर मेट्रो का विस्तार चौबेपुर रामादेवी और रमईपुर तक।
पांडु नदी का पुनर्जीवन नालों का रोकथाम और पुनर्जीवन।सांसद ने समिति को विश्वास दिलाया कि वे केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर इन समस्याओं का समाधान शीघ्र कराएंगे। समिति ने सांसद की तत्परता, समर्पण और कानपुर के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुधीर चन्द्र द्विवेदी, महामंत्री गोपाल दीक्षित, कोषाध्यक्ष हरि शंकर शुक्ल, रविशंकर तिवारी, ज़िलाध्यक्ष उमेश तिवारी, पियूष तिवारी, राजीव दीक्षित, शुभम तिवारी, पंकज तिवारी, सुबोध गुप्ता, रवि सक्सेना, अर्जित गुप्ता और मंयक तिवारी उपस्थित रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025