सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हजरत शहीद बाबा अमवा कुटी का 41 व सालाना उर्स जो 20 मई को होना तय है उसे कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज एक बैठक आस्ताना परिसर में गद्दीनशीन अजरुन निशा दीदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
जिसके मुख्य अतिथि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद थे बैठक का संचालन इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के महासचिव महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा यह उर्स जो 20 मई को मनाया जाएगा इस वर्ष में विभिन्न धर्मो के मानने वालों का संगम है मेला की तैयारी खदिमा दीदी की देखरेख में चल रही है लगभग मुकम्मल हो चुकी है हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक मजार शरीफ हजरत शहीद बाबा ने हमेशा अमन इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम पूर्वांचल की धरती पर फैलाने का कार्य किया बाबा के अस्ताने पर सभी धर्म के मानने वालों का जमावड़ा लगता है सभी की मुरादे पूरी होती है अध्यक्षता करते हुए खादिमा अजरुन निशा ने कहा 20 मई को बाबा का 41 व उर्स मुबारक बड़े अदवो एहतराम के साथ अमवा कुटी में मनाया जाएगा तथा कव्वाली का शानदार मुकाबला भी होगा जिसमें मोहतरमा नाज वारसी बनारस व इश्तियाक अहमद गाजीपुर के बीच होगा तथा लंगर प्रसाद फातिहा व मेला का कार्यक्रम होगा बड़ी संख्या में अकीदत मन्द कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मेला प्रभारी अहमद अली वह नवी शेर अली ने कहा मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है जायरीनों का आना शुरू हो चुका है जिला प्रशासन का सहयोग कमेटी हमेशा करती है जिला प्रशासन भी हमारा सहयोग हमेशा करता है संचालन कर रहे हाजी सोहराब खान ने कहा कि पूर्वांचल का प्रसिद्ध बाबा का स्थान है यहां पर सभी अकीदत मन्दो की मुरादे पूरी होती है सभी धर्म के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं बैठक में मुख्य रूप से यस यस निगम मोहम्मद अनीस एडवोकेट खुर्शीद गोल्डन कौश अख्तर सैयद वसीम इकबाल हामिद अंसारी महफूज आलम सैयद रेहान अहमद गुलाम अली खान कैफ अख्तर तमाम लोग उपस्थित थे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025