आकर्षण का केंद्र रहा बालाजी महाराज का दरबार।
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
बाला जी मित्र मंडल(रजि.) द्वारा बालाजी महाराज का छठवां वार्षिक उत्सव रविवार को मॉल रोड में मनाया गया वही बताया गया कि उत्सव में मुख्य आकर्षण घाटा मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज,प्रेतराज सरकार,भैरव बाबा, श्याम प्रभु खाटू वाले और वृंदावन बिहारी लाल के दिव्या दरबार को कोलकाता के फूलों द्वारा सजाया गया और प्रभु को छप्पन भोग अखंड ज्योति और प्रभु को 36 व्यंजन का भोग भी लगाया गया है भक्तों ने दर्शन कर अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रभु श्री के चरणों में अपनी अर्जी लगाई महोत्सव का शुभारंभ मंडल परिवार के सदस्यों द्वारा श्री गणेश वंदना तत्पश्चात सुंदरकांड जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल सुमीरों श्याम मे विकास सैनी के द्वारा लाइव दिखाया गया नगर की गायिका आराधना शुक्ला ने खाटू की माटी का तिलक लगा ले में भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भाव से जोड़ने का प्रयास किया साथ ही नगर के कुमार संदीप दीक्षित ने सजा दो घर को गुलशन सा भजन प्रस्तुत कर भक्तों को लुभाया। नगर के हर्ष गौड़ ने भक्तों उत्साह वाले जी का आया है,संदीप मस्ताना ने की जो केसरी के लाल भजन गाकर भक्तों को नृत्य करने को मजबूर कर दिया। वही मुख्य रूप से रवीश कुमार गुप्ता (बाबू जी),विवेक अग्निहोत्री महेश गुप्ता,निशांत शर्मा,योगेश अग्रवाल,प्रशांत शर्मा,अंकुर अवस्थी,राघवेंद्र बजाज,शिवम ओमर,विपिन,अतुल,उमेश,सचिन,श्याम,नितेश,अमन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025