Tranding

हज प्रशिक्षण शिविर आज, मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी देंगे ट्रेनिंग।

-हज के अरकान संबंधी पुस्तक नि:शुल्क वितरित की जाएगी।

-हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल पहाडग़ंज में लगेेगा कैम्प।

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर, राजस्थान।

इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले यात्रियों का ट्रेनिंग कैम्प 5 मई, रविवार को सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर के तत्वाधान में पहाडग़ंज स्थित हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षक मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

 शिविर मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती व मुफ्ती इरफान मरकजी की निगरानी में आयोजित किया जाएगा। मुफ्ती गुफरान, मौलना राशिद मिस्बाही सहित अन्य औलामा इसमें शिरकत करेंगे। सुन्नी दावते इस्लामी व नूरी सुन्नी सेंटर विकास समिति के सदस्य हाजी हसीन अहमद व हाजी हामिद बैग ने बताया कि सोसायटी की ओर से इस वर्ष का जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हज व उमराह यात्रा पर जाने वाले महिला-पुरुषों का प्रशिक्षण शिविर शहर के हिरा इंग्लिश सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ करना जैसे सभी अरकानों, सऊदी अरब के कानून, एयरपोर्ट के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके साथ ही प्रेक्टिकल तरीके से भी हज के अरकान बताए जाएंगे। वहीं हज के सारे अरकान की एक पुस्तक सभी हज यात्रियों को नि:शुल्क वितरित की जाएगी। साथ ही सभी अतिथियों का सम्मान किया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
112

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025