ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों में तैयारी हुई मुकम्मल।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा ईद का त्यौहार बड़े अदबों एहतराम के साथ 11 अप्रैल को मनाया जाएगा तथा सभी ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज सुबह से पढ़ना शुरू हो जाएगी सभी ईदगाहों व प्रमुख मस्जिदों में अपनी अपनी कमेटी की जानिब से तैयारी पूरी कर ली गयी है चांद का दीदार होते ही महानगर के सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर के ईद की ईद मुबारकबाद दे रहे हैं ईद का त्यौहार अमन, मोहब्बत और आपसी भाईचारा का पैगाम देता है इस त्योहार से एकजहती को मजबूती मिलती है सभी मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा सभी धर्मों का एहतराम करते हुए ईद के त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया है साथ ही साथ जिला प्रशासन का भी सहयोग करने की अपील किया है तथा जिला प्रशासन भी सभी कमेटी के लोगों का सहयोग करें ताकि गोरखपुर में गंगा जमुनी तहजीब जो बनी है वो हमेशा के लिए बनी रहे यही अल्लाह से हमारी दुआ है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025