चौक बाजार,महराजगंज उत्तर प्रदेश
महराजगंज जिले के टीकर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ के चतुर्थ रात रामलीला कलाकारों द्वारा अहिल्या उद्धार का सजीव मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए ।
नौ दिवसीय महायज्ञ के चौथे रात्रि में रामलीला कलाकारों द्वारा सर्व प्रथम भगवान राम लक्ष्मण की आरती की जाती है ।आरती के बाद विश्वामित्र जी के आश्रम का दृश्य दिखाया जाता है जहां पर मुनि के पास महाराज जनक के यहां से सीता स्वयंवर की सूचना मिलती है जिसमें सम्मिलित होने के लिए तीनों लोग निकल पड़ते हैं रास्ते में एक पत्थर को देखकर भगवान मुनि से पूछते हैं ।भगवान राम के चरण रज के स्पर्श मात्र से पत्थर एक सुंदर स्त्री का रूप ले लेता है और भगवान उन्हें उनके पति गौतम ऋषि के पास भेज देते हैं जिसे देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो जाते हैं ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान परसौनी अनिल जोशी,सहित समाजसेवी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, कवीन्द्र पाण्डेय, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, एडवोकेट कमलेश चतुर्वेदी, दिनेश सिंह, महिम्न त्रिपाठी,अर्जेश सिंह,ओंकार त्रिपाठी, कन्हई गुप्ता, आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे ।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025