शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर15,गंज नंबर 2 निवासी,स्वर्गीय सगीर आलम के पौत्र,6 वर्षीय,असीम हैदर, पिता,वसीम हैदर ने पवित्र रमजान का रोजा रखकर एक मिसाल कायम किया है,इस 6 वर्षीय नन्हे मुन्ने बच्चे ने पूरी अकीदत के साथ रोजे के पूरे नियम कानून का पालन करते हुए सभी चीजों से बचते हुए पूर्ण रूप से पूरे दिन भर का रोजा रखा,साथ में नमाज भी अदा की,इस नन्हे मुन्ने रोजादर को देखने से यह बिल्कुल ही नहीं पता चल सका कि यह नन्हे मुन्ना रोजेदार है,इसके चेहरे से कहीं से भी कोई शिकन नहीं नजरआई,पूरे दिन हंसी खुशी से गुजार दिया, शाम के वक्तअपने पूरे परिवार जनों के साथ अफतारी की।
इस नन्हे मुन्ने रोजेदार के चेहरे पर रोजा रखने की जो चमक देखी गई,वहअपने आप में एकअद्भुत रहा।इस नन्हे मुन्ने रोजेदार ने इस पवित्र रमजान के महीने में रोजा रखकर रोजा नहीं रखने वालों के लिए एक सबक सिखा दिया।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025