हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गल्ला मंडी में चर्च के प्रमुख पादरी ए बी सिंह के नेतृत्व में गुड फ्राइडे को लेकर चर्च में प्रभु यीशु के लिए आराधना की गई!वह मेरा मसीहा है, हर जख्म जो उसका है वह मेरे गुनाह का है इत्यादि गीतों को गाकर प्रभु यीशू मसीह की आराधना की। उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु के वचनों पर चलने का वादा किया एवं अपने अपने गुनाहों से पश्चाताप कर प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन पादरी प्रदीप सिंह द्वारा किया गया! सुबह से ईसाई समाज के लोगों ने चर्च में आना शुरू कर दिया एवं एकत्रित होकर आराधनाएं प्रारंभ की सभी ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु की महिमा मंडल किया ! पादरी ए बी ने कहा कि प्रभु यीशु समाज की सारी बुराइयां अपने ऊपर ले ली और हम लोगों को जीवन दे दीया प्रभु यीशु हमारे पापों को माफ करें और समाज में एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े नफरतों को दूर करके प्यार से लोगों को अपनाओ समाज में एक बेहतर संदेश जाना चाहिए पादरी प्रदीप सिंह ने कहा किहर खुशी मिली तुझमें ए मसीह जबसे दिल में तू है आया एवं मेरे गुनाहों को धो दिया, अपने बदन का लहू दिया प्रभु यीशू मेरा सच्चा है खुदा एवं जो कूस पर कुर्बान है वह मेरा मसीहा है इस अवसर पर चर्च के प्रमुख पादरी ए बी सिंह पादरी प्रदीप सिंह, पादरी इंद्र कुमार दास कल्पना सिंह अनुरोध सिंह,लोग मौजूद रहे!
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025