सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।
1. सवाल: रोज़े की हालत में कॉटन इयर बड्स से कान साफ कर सकते हैं? (अकमल हुसैन, तकिया कवलदह)
जवाब: जी कर सकते हैं। इसमें कोई हर्ज नहीं। (मौलाना जहांगीर)
2. सवाल : इमामे तरावीह को देने के लिए लिए गए चंदे को मस्जिद ही के किसी और काम में इस्तेमाल कर सकते हैं? (मनोव्वर, तुर्कमानपुर)
जवाब : नहीं। चंदा जिस काम के लिए लिया गया है उसी में इस्तेमाल करेंगे बगैर देने वालों की इजाजत के किसी दूसरे काम में इस्तेमाल करना जायज नहीं। (मौलाना मोहम्मद अहमद)
3. सवाल : रोजे की हालत में शुगर टेस्ट करा सकते हैं? (अली हसन, जमुनहिया बाग)
जवाब: जी करा सकते हैं। (मुफ्ती अजहर)
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025