सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्पलाइन नंबरों पर बुधवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।
1. सवाल : क्या रोज़े की हालत में उल्टी आने से रोज़ा टूट जाता है? (अशहर, बड़े काजीपुर)
जवाब : नहीं, रोज़े की हालत में खुद ब खुद उल्टी आने से रोज़ा नहीं टूटता, अगर्चे मुंह भर हो या उससे भी ज्यादा। (मौलाना मोहम्मद अहमद)
2. सवाल : खरीदी हुई जमीन पर ज़कात है या नहीं? (गोल्डी, बड़गो)
जवाब : अगर रिहाइशी मकान के लिए खरीदा है तो उस पर ज़कात नहीं। अगर तिजारत (बिजनेस) की नियत से खरीदा है तो उस पर ज़कात फ़र्ज़ है। (मुफ्ती अख़्तर)
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025