Tranding

बिल्थरा रोड के जायसवाल धर्मशाला में जिला स्तरीय पत्रकार होली मिलन समारोह सम्पन्न।

 रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

  बिल्थरा रोड,बलिया, उत्तर प्रदेश।

बिल्थरा रोड कस्बे के जायसवाल धर्मशाला में आज सोमवार को आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने फूलों की होली खेली, साथ ही संगठन को, देश को,समाज को एकजुट रखने का संकल्प लेते हुवे,आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अपील की।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी टी आई के बलिया संवाददाता अनूप कुमार हेमकर ने कहा कि समाज से पत्रकारों की बड़ी अपेक्षा रहती है लोगों ने पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ माना है जबकि संविधान ने नही माना।जबकि मीडिया संस्थानों की पत्रकारिता में दखलंदाजी से पत्रकारिता की छबि धूमिल हुई है, कोई भी पत्रकार छोटा या बड़ा नही होता सबके सहयोग से ही आम लोगों को निष्पक्ष खबरें पाती है । आज के होली मिलन समारोह में पत्रकारों के बारे में समाज के अंदर अच्छा संदेश जाएगा बशर्ते की पत्रकारों की एकता बनी रहनी चाहिए।

  होली मिलन समारोह में जिले के पत्रकारों सहित आस पास के पड़ोसी जिलों के पत्रकार बंधु भी सामिल रहे।

  विशिष्ठ अतिथि मधुबन क्रांति समाचार के प्रधान संपादक डाक्टर प्रेमभूषण पांडे ने कहा कि बिल्थरा रोड में पत्रकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाला होली मिलन समारोह हमे बहुत कुछ प्रेणना देता है

   इसी क्रम में गायक पप्पू पांडे व शाहब दयाल यादव ने अपने अपने गीतों से होली मिलन समारोह में अतिथियों के सम्मान में चार चांद लगा दिया।

  कार्यक्रम में बिल्थरा रोड जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्दुल रहमान द्वारा आगंतुकों और पत्रकारों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 समारोह को पत्रकार शिवकुमार हेमकार, डॉक्टर अशोक चौहान ,अनमोल आनंद, सीएचसी सीयर के चिकित्साधिकारी डॉ कुशाग्र सिंह, समाजसेवी प्रशांत कुमार जायसवाल,(मंटू)विनोद कुमार जायसवाल(पप्पू)देवेंद्र कुमार गुप्त,प्रधान रामभवन यादव, संजीव उर्फ उमेश बाबा,मदन मुरारी जायसवाल,और रणजीत सिंह ने संबोधित किया 

  इस प्रमुख रूप से अशोक जायसवाल, घनश्याम प्रसाद गुप्त,धनंजय शर्मा,घनश्याम शर्मा,शब्बीर अहमद,पुनीत कुमार गुप्ता, नवीन मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह, शहजाद हुसैन, इमरान अंसारी,राम मिलन यादव,शुफियान अहमद,शिव शंकर मौर्य,विष्णु सिंह कुशवाहा,कंचन सिंह,प्रीति चौहान, सुधीर कुमार,मुन्ना कुमार, आदि उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अब्दुल रहमान ने पत्रकारों द्वारा किए जा रहे होली मिलन समारोह के उद्देश्यों पर चर्चा करते सराहना की।

   कार्यक्रम संयोजक ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

  कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जिशान अहमद ने किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
128

Leave a comment

Most Read

Advertisement

Newsletter

Subscribe to get our latest News
Follow Us
Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025