शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर के सभी मस्जिदों में पवित्र रमजान के पहला जुम्मा की नमाज को बड़ी शांतिपूर्ण और हर्षउल्लास के साथअदा किया। नगर के सभी मस्जिदों में भारी संख्या में,अपार भीड़ के साथ नमाजियों की उपस्थिति रही। सभी मस्जिदों के इमामों ने पवित्र रमजान के सभी पहलू पर व्याख्या करते हुए पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह समझने की कोशिश की कि इस पवित्र महीना रमजान में अनेक प्रकार की बुराइयों से बचने का एक बहुतअच्छा सबक मिलता है,इस पवित्र महीने में गंदी बातों से बचने,झूठ,चोरी, गीबत,लड़ाई झगड़ा,मारपीट गाली गलौज,गुस्सा करने से सभी रोजेदारों को बचना चाहिए,इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पांचों वक्त की नमाज,कलाम पाक की तिलावत, जिक्र,तस्बी करना चाहिए।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025