शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र सहित बेतिया नगर निगम के सभी 46 वार्डों में बड़े ही धूमधाम से शबेबरात का धार्मिक पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया,जहां जिले के सभी मस्जिदों को बड़े आकर्षक ढंग से झंडियों और बिजली बतिया से नौजवानों के माध्यम से सजाया गया। बड़ी मस्जिद, जंगी मस्जिद,छोटी मस्जिद, कालीबाग मस्जिद,हॉस्पिटल रोड मस्जिद,छोटी कब्रिस्तान,बड़ी कब्रस्तान, महावत टोली मस्जिद,उज्जैन टोला मस्जिद, किशुनबाग मस्जिद सहित अन्य मस्जिदो, मदरसों,मकतबो,खानकाहों, कब्रिस्तानो के साथ साथ सभी मुस्लिम मोहल्लों को बड़े खूबसूरत अंदाज से झंडियों एवं प्रकाश से मुहल्लो को सजाया गया था,सभी जगह पर बड़ी उत्साह से मुस्लिम मर्द औरतों और बच्चों ने शबेबरात पर्व को मनाया,जहां रात भर जागकर लोगों ने अल्लाहपाक की इबादत की,अपने लिए , अपने स्वर्गवास हुए परिवार जनों के लिए अल्लाहपाक से दुआएं मांगी,अपने पूर्व में किए गए गलत कार्यों के लिए माफी मांगी,तौबा की,साथ ही अपने देश के विकास,एकता, सद्भावना के लिए दुआ की,इस दुनिया से चले गए लोगो के लिए दुआ की,वही दूसरी ओर हॉस्पिटल रोड अल मोमिनिन फाउंडेशन द्वारा नमाजियों और राहगीरों के लिए चायऔर शरबत की व्यवस्था की गई थी इस तरह की व्यवस्था प्राय सभी मस्जिदों के दरवाजों पर नमाजियों, राहगीरों के लिए चाय,शरबत का इंतजाम किया गया था।इस तरह के दिलकश नजारे को देखकर पर्व की याद ताजा हो गई।मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने प्रातःकाल में अपने-अपने परिवारजनों के लिए कब्रिस्तान में जाकर दुआ मांगी।इस तरह से यह पर्व शबे बरात बड़ी हर्षउल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025