हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की डीटीएस इण्टर कालेज जाजमऊ में हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने हज ज़ायरीनों को दी।हज ट्रेनिंग की शुरुआत मौलाना मोहम्मद शाहिद ने तिलावते कुरानपाक से की। जिसमें हज पर ज़ायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत को दूर करने का सामना कैसे करे इस को डिजिटल स्क्रीन पर बताया। कितना किलो वज़न तक आप अपने बैग में रख सकते है, किस नं० गेट से आपको जाना है किससे वापसी करनी है, एहराम बांधने हज उमराह का आसान तरीका कुरबानी कराने में किस बात का ख्याल रखें हज ट्रेनिंग के बाद ज़ायरीनों को बुकलेट्स का वितरण किया। ट्रेनिंग के बाद दुआ की दुआ में ऐ अल्लाह अपने हबीब के सदके हमारे मुल्क से जाने वाले सभी ज़ायरीनों को हज करने में आसानी करने, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम रहने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ हुई दुआ में सभी ज़ायरीनों ने आमीन आमीन आमीन कहा।हज ट्रेनिंग कैम्प में डा० एच एम तौफिक,एच यू खान,एम एच खान, अफज़ाल अहमद,जमशेद खान, अशफाक खान, शब्बीर खान,शादाब आलम, हाफिज़ मोहम्मद ओसामा, मसीहुद्दीन,मोहम्मद आतिफ, कामरान अहमद, सैय्यद मोनिस,फिरोज खान,जुहेब खालिद लारी आदि लोग मौजूद थे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025