तैयारियां मुकम्मल, बड़ी संख्या में दोस्तों के साथ शिर्कत की अपील
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
हज़़रत मुहम्मद मुस्तफा स0अ0व0 का ऐतिहासिक सफरे मेराज कुरान व हदीस के दलीलों से साबित है लेकिन कुछ अक़्लपरस्त लोग संशय पैदा करने की कोशिश करते हैं उनके संशय को दूर करने, ग़लतफहमियों को खत्म करने और कुरान व सुन्नत व आसारे सहाबा रजि0 से इस घटना को साबित करने के लिये जमीयत उलेमा शहर कानपुर की जानिब से पिछली एक सदी से तीन दिवसीय इज्लास मेराजुन्नबी स0अ0व0 रजब के महीने आयोजित किये जाते हैं। पिछली रिवायतों को बरक़रार रखते हुए इस साल भी यह इज्लास दिनांक 28, 29, 30 रजब 1445 हिजरी मुताबिक 09, 10, 11 बरोज़ जुमा, सनीचर, इतवार शहर के मशहूर मैदान रजबी परेड में आयोजित हो रहे हैं। तीन दिवसीय इज्लास के पहले, दूसरे दिन दीनी मालूमात कुईज़ का प्रोग्राम होगा जबकि तीसरे दिन 1ः30 बजे दिन में ख्वातीन का विशेष जलसा होगा जिसमें पर्दे की व्यवस्था रहेगी, इसी दिन बाद नमाज़ इशा मुशायरा नात व मद्हे सहाबा रजि0 आयोजित किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से क़ारी एहसान मोहसिन, डा. शमीम रामपुरी, यक़ीन फै़ज़ाबादी, ताबिश रेहान, अशफाक़ बहराइची, फहीम पिहानवी, सज्जाद आज़म लखीमपुरी के अलावा शहर व बाहर के शायर हज़रात शिरकत फरमायेंगे।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025