सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उप्र राज्य हज समिति ने हज 2024 की यात्रा के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र और पहली किस्त जमा करने की तारीख घोषित कर दी है। हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को 12 फरवरी तक मेडिकल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए समिति ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जिलास्तर पर मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। इसके साथ ही समिति ने पत्र में साफ कर दिया है कि मेडिकल और फिटनेस प्रमाण पत्र सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक का ही मान्य होगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित यात्रियों को पहली किस्त नौ फरवरी तक जमा करवानी होगी।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025