सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
दावते इस्लामी इंडिया की ओर से नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद में 4, 11, 18, 25 फरवरी व 3 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तकरीबन दो घंटे हज यात्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी दावते इस्लामी के फरहान अत्तारी ने दी है। प्रशिक्षण हाजी मोहम्मद आजम अत्तारी देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में हज व उमराह का पूरा तरीका सिखाया जाएगा। सफ़रे हज के ज़रूरी सामान की तैयारी, एहराम के अहकाम और प्रैक्टिकल तरीका, हज और उमराह की फजीलत, हज-उमराह का तरीका, तवाफ का प्रैक्टिकल तरीका, सफा व मरवा की सई का तरीका, हल्क और तक्सीर के मसाइल, हज के पांच दिन, अरफा, मुजदलफा, मिना के वुकूफ, मक्का व मदीना मुनव्वरा की बाअदब हाजिरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इस्लामी बहनों के लिए पर्दे का खास इंतजाम रहेगा। हज पर लिखी किताब ‘रफीकुल हरमैन’ तोहफे में दी जाएगी। इसके साथ हज पर ले जाए जाने वाले सामानों की लिस्ट भी दी जाएगी।
दरगाह सदर इकरार अहमद ने लोगों से हज व उमराह प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
मुक़द्दस हज पर 227 लोग जायेंगे।
हाफ़िज़ रहमत अली निजामी ने बताया कि मुक़द्दस हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्या हर साल कम होती जा रही है। इस साल भी जिले से करीब 227 लोग हज पर जायेंगे। पिछले साल जिले से करीब 332 लोग हज यात्रा पर गए थे।
9 फरवरी तक जमा होगी पहली किस्त।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज यात्रा के लिए चयनित हज यात्रियों को पहली किस्त 9 फरवरी तक जमा करवानी होगी। सेंट्रल हज कमेटी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार पहली किस्त में 81800 रुपए जमा करवाने होंगे। चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन अपने लॉग-इन आईडी से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गई है। चयनित आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।
धनराशि जमा करवाने के बाद रसीद, मेडिकल एंड फिटनेस सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र उप्र राज्य हज समिति में जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है।
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025