अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
राम दरबार सेवा समिति द्वारा राम दरबार में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भंडारे का हुआ आयोजन महाआरती के बाद आतिशबाजी के साथ दीप जलाकर राम दीपोत्सव मनायीं गयी ।
कानपुर महानगर अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं। पूरा देश इस पल का साक्षी बना तो विदेशों में रामोत्सव की धूम रही । इसी अवसर पर कानपुर के पनकी स्थित श्री राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर मंदिर में स्थित श्रीराम दरबार व श्री शिव दरबार को भव्य श्रृंगार व झांकियां सजाकर मनमोहक रूप दिया गया । पूरे परिसर में भगवा पताकाए लगाए गए मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ मंदिर में पूजा अर्चना भोग लगाकर महाआरती की गई । उसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया । इस बीच आतिशबाजी भी की गई। मंदिर को हजारों दीप माला से सजाकर रामोत्सव की दीपावली भी मनाई गई।
राम दरबार सेवा समिति के जय गोविंद शुक्ला ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है मंदिर में भी क्षेत्रीय लोगों की भीड़ से राममय का माहौल बना हुआ है मंदिर को साज सज्जा के साथ पूरे मंदिर को प्रकाशमय किया है । आतिशबाजी का प्रदर्शन कर राम उत्सव का जश्न मनाया
इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्या शंकर मिश्रा, सत्यम गौड़, श्री नारायण मिश्रा, विमलेश तिवारी, एससी सिंह, महेंद्र मिश्रा, निखिल बाथम, इंद्र कुमार तिवारी,ओपी पांडे, राकेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे
© Copyright All rights reserved by India Khabar 2025